MAHARASHTRA : मामूली बहस में हैवान बना पति, पत्नी की गला घोंटकर हो गया फरार

0
398

डोंबिवली के कोलेगांव इलाके में बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात में पति ने मामूली झगड़े के दौरान पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान ज्योति धाहिये के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति पोपट धाहिये हत्या के बाद फरार हो गया. मानपाड़ा पुलिस ने आरोपी की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है, जिससे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है.

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोंबिवली के कोलेगांव इलाके में बुधवार देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. जानकारी के अनुसार, यहां एक मामूली घरेलू झगड़े ने इतना भयावह रूप ले लिया कि पति ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. मृतका की पहचान ज्योति धाहिये के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पोपट धाहिये की तलाश में पुलिस ने खोज अभियान तेज कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here