MAHARASHTRA : लातूर में नाबालिग लड़की से रेप, 2 कैफे संचालक समेत 3 गिरफ्तार

0
416

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप के मामले में 3 तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और आगे की जांच जारी है.

महाराष्ट्र के लातूर जिले में एक नाबालिग लड़की से रेप का मामला सामने आया है. फिलहाल मामले में दो कैफे मालिकों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामला 4 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.

अधिकारी ने बताया कि लातूर में एक नाबालिग लड़की को 18 साल के एक आदमी ने किडनैप करके उसके साथ रेप किया. पुलिस ने शनिवार को बताया कि मुख्य आरोपी और उन दो कैफे के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जहां 4 दिसंबर को यह क्राइम हुआ था.एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS), POCSO एक्ट और अत्याचार रोकथाम एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. मामले में जांच की जा रही है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here