महाराष्ट्र के सांगली में एक स्कूल टीचर पिता ने 12वीं में पढ़ने वाली 16 साल बेटी को टेस्ट में कम नंबर लाने पर पीट-पीटकर मार डाला. आरोपी ने आटा चक्की के लकड़ी के हैंडल से हमला किया. लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई.

महाराष्ट्र के सांगली जिले में पिता बेटी के रिश्तों का तार- तार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 16 साल की लड़की को उसके पिता ने पीट-पीटकर मार डाला. ऐसे करने की वजह तो और भी हैरान करन वाली है. दरअसल, मृत लड़की साधना 12वीं कक्षा में पढ़ती थी. उसके एक टेस्ट में कम नंबर आए थे. इस बात को लेकर उसके स्कूल टीचर पिता ने उसे जमकर फटकारा. लेकिन वह उतने पर नहीं रुका बल्कि वह लड़की को बुरी तरह से पीटने लगा.
जानकारी के अनुसार आरोपी ने आटा बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली पत्थर की चक्की का लकड़ी का हैंडल पकड़ा और बेटी पर उससे हमला कर दिया. हमले के दौरान उसकी पत्नी और बेटा वहीं मौजूद थे. लड़की बुरी तरह से घायल हो गई.अटपडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक विनय बहिर ने बताया, ‘घायल हालत में किशोरी को सांगली के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत कई चोटों के कारण हुई.’ उन्होंने बताया कि लड़की की मां की शिकायत के आधार पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.
बता दें कि इसी साल फरवरी में तेलंगना से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक पिता ने पीट-पीटकर अपने ही बेटे की जान ले ली. दरअसल 9वीं क्लास में पढ़ने नाबालिग बेटा जब देर से घर लौटा तो पहले से नशे में चूर पिता ने उससे सवाल किया. इसके बाद उसने ने जोर से बेटे के सीने पर मुक्का मार दिया. नतीजा ये हुआ कि बेटा तुरंत वहीं गिर गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.


