MAHARASHTRA : 16 साल की लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

0
130

अमरावती के गाडगेनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक 16 साल की लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की का पोस्टमॉर्टम कराया तो मालूम हुआ कि वह गर्भवती थी.

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां के गाडगेनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक 16 साल की लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. डॉक्टरों की प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मृत किशोरी गर्भवती थी.

इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की है. किशोरी के परिजनों ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला एक 17 साल का एक किशोर उनकी बेटी को काफी समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था और उसे धमकाता था. परिवार का कहना है कि उन्होंने पहले भी किशोर को बेटी से दूर रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन वह ब्लैकमेल कर उसे परेशान करता रहा.

उन्होंने कहा कि नाबालिक लड़का, लड़की को ब्लैकमेल करता था और जबरन संबंध प्रस्थापित कर उसे प्रताड़ित करता था , जिसके चलते वह गर्भवती हुई होगी. परिजनों का आरोप है कि किशोरी को बदनामी का डर दिखाकर आरोपी ने मानसिक रूप से इतना दबाव डाला कि उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया.

गाडगेनगर पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी दिनेश दहातोंडे ने जानकारी दी कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी किशोर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के चलते आत्महत्या के लिए उकसाना, बलात्कार, और पोक्सो अधिनियम (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोप से संबंधित सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here