MAHARASHTRA : 21 साल की युवती को नशीला इंजेक्शन देकर 1 महीने तक गैंगरेप, दो महिला दोस्तों समेत 7 पर केस

0
106

महाराष्ट्र के टिटवाला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. 21 वर्षीय युवती को दो महिला दोस्तों ने मिलकर नशीला इंजेक्शन दिया और चार से पांच पुरुषों के साथ एक महीने तक बलात्कार करवाया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 7 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और इलाके में गुस्से का माहौल है.

टिटवाला के बाल्यानी इलाके में 21 वर्षीय युवती के साथ गैंगरेप की सनसनीखेज घटना सामने आई है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि पारिवारिक झगड़े के बाद वह अपनी सहेली जीनत के घर रहने गई थी. वहां जीनत और दूसरी सहेली शबनम ने मिलकर युवती को नशीला इंजेक्शन दे दिया और चार-पांच परिचित लोगों के साथ मिलकर एक महीने तक उसका बलात्कार करवाया.

घटना 19 मार्च से शुरू हुई जब युवती अपनी दादी से झगड़कर घर छोड़कर सहेलियों के पास चली गई. 25 मार्च को जब युवती घर लौटना चाहती थी, तो जीनत और शबनम ने गुड्डू और गुलफाम की मदद से उसे अंबिवली स्थित एनआरसी कंपनी के पीछे एक कमरे में ले जाया. वहां उसे नशे का इंजेक्शन देकर बेहोश किया गया और कल्याण में लियाकत शेख के रेस्ट हाउस में ले जाया गया.

जब भी युवती को होश आता, उसे फिर से नशीली दवाएं दी जातीं. उसके साथ शारीरिक शोषण किया गया और धमकी दी गई कि अगर उसने किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा. 3 मई की रात युवती को होश आया और उसने शोर मचाया, तब एक राहगीर ने उसे बचाया.
टिटवाला पुलिस स्टेशन में शबनम, जीनत, गुड्डू, गुलफाम, लियाकत शेख, अली ईरानी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here