MAHARASHTRA : मुंबई के लोगों को बड़ी राहत, पानी टैंकर चालकों की हड़ताल खत्म

0
80

मुंबई जल टैंकर संघ ने अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की, जिससे मुंबईकरों को राहत मिली है. संघ मुंबई में जल आपूर्ति फिर से शुरू करेगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया.

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के लोगों के लिए राहत की खबर आई. आज (सोमवार) को मुंबई जल टैंकर संघ (एमडब्ल्यूटीए – MWTA) ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को खत्म करने की घोषणा की. एमडब्ल्यूटीए ने कहा कि शाम से ही जल की आपूर्ति का काम फिर से शुरू किया जाएगा. मुंबई वालों को भीषण गर्मी में पानी की किल्लत ना हो, इसके लिए वो रात भर पानी के टैंकर भेजेंगे.

शिवसेना विधायक और मुंबई वाटर टैंकर एसोसिएशन के सदस्य मुरजी पटेल ने रविवार को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काफी कोशिश की थी. वाटर टैंकर एसोसिएशन ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बात करने के बाद उन्होंने अपनी हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है. शुक्रवार को भी सीएम फडणवीस ने बीएमसी से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने के निर्देश दिए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here