महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर 1 बजे 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही छात्रों को शुभकानाएं भी दी हैं.

इस साल करीब 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गईं. परीक्षा दे चुके छात्रों को बेसब्री से अपना रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म होने वाला है.
results.digilocker.gov.in
रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी ये विशेष प्रक्रिया
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अपनी स्कोरकार्ड की जाँच करनी चाहिए. मूल मार्कशीट स्कूल से कुछ दिनों बाद मिलेगी. अगर नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, तो जून 2025 में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेल होने वाले छात्र जुलाई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. छात्रों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें और फर्जी खबरों से बचें. रिजल्ट के बाद अपनी भविष्य की योजनाएं तैयार करें.


