महाराष्ट्र ATS ने सोमवार को आतंकवाद से जुडे़ एक मामले में स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व पदाधिकारी के घर पर भी छापेमार की, जिसे साल 2003-04 में मुंबई में ट्रेनों और बसों में हुए बम धमाकों के लिए गिरफ्तार किया गया था.

महाराष्ट्र एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (ATS) ने सोमवार को ठाणे के पडघा और बोरीवली में बड़े पैमाने पर छापेमारी की. एटीएस ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (SIMI) के पूर्व पदाधिकारी के घर पर भी छापेमार की, जिसे साल 2003-04 में मुंबई में ट्रेनों और बसों में हुए बम धमाकों के लिए गिरफ्तार किया गया था.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) पूर्व पदाधिकारी साकिब नाचन के घर पर एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है.अधिकारी ने कहा कि हमने कुछ लोगों की पहचान की है और उसी के आधार पर छापेमारी की जा रही है. हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि पडघा में कोई गड़बड़ तो नहीं हैं.


