महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री इंद्रनील नाइक के घरोंडा में कल्याण फार्म पर पहुंचने पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण व उनके परिजनों की ओर से स्वागत किया गया। इस दौरान इंद्रनील नाइक ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पूर्व की सरकार ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाकर राजनीति में कदम रखा था, लेकिन भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी ने उसे बेनकाब कर दिया।

कांग्रेस में काम करने वाला कोई नहीं
इंद्रनील नाइक ने कहा कि जो मुद्दे लेकर पूर्व की दिल्ली सरकार राजनीति में आई थी, उन्हीं को भूलकर भ्रष्टाचार में लिप्त हो गई। जनता ने 11 साल बाद सही फैसला लिया और भाजपा को सत्ता सौंपी। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए नाइक ने कहा कि सन 2000 के बाद कांग्रेस का राजनीति करने का तरीका बदल गया, लेकिन पार्टी के लिए काम करने वाला कोई नजर नहीं आता। यही वजह है कि महाराष्ट्र में 90 प्रतिशत सीटें एनसीपी और गठबंधन ने जीतीं, जबकि कांग्रेस पूरी तरह सिमट गई।
भाजपा की जीत, विकास की जीत
हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि दिल्ली की जनता ने विकास की राजनीति पर मुहर लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है और दिल्ली की जनता ने इसे एक बार फिर साबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से जो वादे किए थे, वे जमीन पर उतारे गए, और इसी कारण पार्टी को इतनी बड़ी जीत मिली। उन्होंने दिल्ली के सभी मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जनता ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और देश की दिशा तय करने में अपनी भूमिका निभाई।


