MAHARASHTRA : (श्रीरामपूर महाराष्ट्र )वृषाली को सीए परीक्षा में मिली उल्लेखनीय सफलता*

0
122

श्रीरामपुर की श्रीमती मदनबाई कचरदास ललवानी की पोती ने हाल ही में जलगांव (सीए) चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा पास की है .वृषाली ललित ललवानी ने सफलता प्राप्त की है हार्दिक बधाई.वृषाली ललित ललवानी ने प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और उन्हें सभी स्तरों से बधाई दी जा रही है।

वृषाली श्री ललित ललवानी और श्रीमती सविता ललवानी की बेटी हैं। उनकी सफलता के पीछे न केवल कड़ी मेहनत, लगन और आत्मविश्वास है, बल्कि अनुभवी गुरुओं का भी बहुमूल्य योगदान है।सीए अनिल कोठारी, सीए रवींद्र पाटिल और श्री एस.आर. गोहिल का मार्गदर्शन उनकी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण रहा। उनकी प्रेरणा और अध्ययन पद्धति से वृषाली ने इस कठिन यात्रा को बहुत सफलतापूर्वक पूरा किया। जलगांव पुणे श्रीरामपुर सिल्लोड में वृषाली का समुदाय द्वारा अभिनंदन किया गया। कई गणमान्य लोगों ने फोन पर हार्दिक शुभकामना संदेश भेजे।उनकी भावी यात्रा और निरंतर सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएँ!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here