MAHARASHTRA : नांदेड़ में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर कुंए में गिरने से 8 महिला मजदूर की मौत

0
111

नांदेड़ में यह हादसा सुबह 9 बजे उस समय हुई जब हिंगोली जिले से महिला मजदूर हल्दी की कटाई के लिए ट्रैक्टर से जा रही थीं. कुएं का अंदाजा नहीं होने से ट्रैक्टर उसमें गिर गया.महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के अलेगांव शिवरा में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में महिला खेतिहर मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रैक्टर कुएं में गिर गया. इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हुई है.

यह हादसा सुबह 9 बजे उस समय हुई जब हिंगोली जिले से महिला मजदूर हल्दी की कटाई के लिए ट्रैक्टर से खेत की ओर जा रही थीं. रास्ते में ड्राइवर को कुएं का अंदाजा नहीं था, जिससे ट्रैक्टर सीधे कुएं में गिर गया.

नांदेड़ में इस दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बचाव दल ने राहत कार्य शुरू किया. कुछ महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है. बारिश के कारण क्षेत्र फिसलन भरा था, जिससे यह हादसा हुआ. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.

कुएं में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है. जिला प्रशासन भी फंसे मजदूरों को जल्द से जल्द निकालने के प्रयास में जुटा है. पुलिस इनमें से दो महिलाओं को पानी से बाहर निकालने में सफल रही है. हालांकि, ट्रैक्टर ट्रॉली और कुछ महिलाएं अभी भी इस कुएं में पड़ी हैं. इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बारिश होने के कारण सड़कें फिसलन भरी थीं. कुंए के पास अचानक ट्रैक्टर का टायर फिसल गया, जिससे चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और ट्रैक्टर सीधे पानी से भरे कुएं में गिर गया. ट्रैक्टर पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है, केवल एक टायर ही दिखाई दे रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here