MAHARASHTRA : बंदूक के दम पर महिला से छेड़खानी, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शुरू की जांच

0
93

महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. एक एजेंसी के मुताबिक 40 वर्षीय आरोपी ने महिला से छेड़खानी करने के साथ यौन संबंध बनाने की मांग की. वहीं, ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नवी मुंबई में एक महिला का यौन उत्पीड़न करने और उसे बंदूक की नोक पर धमकाने वाले 40 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर तलोजा पुलिस ने शनिवार को आरोपी कुंदन नेटके के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 351 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की.

महिला ने आरोप लगाया है कि 28 जून की दोपहर को जब वह मेट्रो स्टेशन जा रही थी, तो आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की. एफआईआर के अनुसार आरोपी ने महिला से कहा कि वह उसकी कार में बैठ जाए क्योंकि वह उससे बात करना चाहता था. बाद में उसने उससे यौन संबंध बनाने की मांग की.अधिकारी ने बताया कि नेटके ने कथित तौर पर रिवॉल्वर भी लहराई और जब उसने उसकी पेशकश ठुकरा दी, तो उसे धमकाया भी. हालांकि, महिला मौके से भागने में सफल रही और पुलिस के पास पहुंची. फिलहाल मामले की जांच चल रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here