MAHARASHTRA : दिवाली पर 6 साल के बच्चे के हाथ में फटा पटाखा, चली गई आंख की रोशनी

0
624

महाराष्ट्र के बीड में दिवाली की शाम 6 साल के बच्चे के हाथ में पटाखा फटने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. घटना नागोबा गली की है, जहां पटाखा दोबारा जलाने की कोशिश में हादसा हुआ. बच्चे का कॉर्निया गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुआ. डॉक्टरों ने माता-पिता से बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की है.
दिवाली के त्योहार जहां खुशियों से भरा होता है वहीं आग और पटाखों के चलते कई बड़े हादसे भी सामने आते हैं. इसी तरह महाराष्ट्र के बीड शहर में दिवाली की शाम जो हुआ उससे एक परिवार की खुशियां चकनाचूर हो गईं. दरअसल यहां एक 6 साल के बच्चे के हाथ में पटाखा फटने से उसकी एक आंख की रोशनी चली गई. उसका इलाज कर रहे एक डॉक्टर ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह घटना सोमवार शाम को तब हुई जब शहर के नागोबा गली का रहने वाला यह बच्चा पटाखा जला रहा था. जब पटाखा नहीं जला, तो बच्चे ने दूसरी बार पटाखा जलाने की कोशिश की और वह फट गया.बच्चे की बाईं आंख में गंभीर चोट लगने के कारण उसे पहले बीड के सिविल अस्पताल ले जाया गया और बाद में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया. निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा,’विस्फोट के कारण बच्चे का कॉर्निया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी एक आंख की रोशनी चली गई है.’डॉक्टर ने अभिभावकों से अपील की कि जब उनके बच्चे पटाखों से खेलें तो वे सतर्क रहें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here