NATIOANL : पहलगाम हमले में मारे गए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का AI से अश्लील वीडियो बना YouTube पर डाला, पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
179

हरियाणा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोपालगंज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो बनाकर शेयर किए हैं.

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए मेजर विनय नरवाल की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुग्राम साइबर थाना की टीम ने बिहार के गोपालगंज पुलिस की मदद से मांझा थाना क्षेत्र के धोबवलिया गांव में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहिबुल हक और उसके बेटे गुलाब जिलानी के रूप में हुई है. दोनों पर आरोप है कि उन्होंने ‘S S REAL POINT’ नामक यूट्यूब चैनल पर शहीद की पत्नी का चेहरा मॉर्फ कर वीडियो अपलोड किया था. इस वीडियो को लेकर हरियाणा के गुरुग्राम साइबर थाना में कांड संख्या 195/25 दर्ज किया गया था.

हरियाणा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गोपालगंज से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया और रिमांड की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें अपने साथ ले गई. पूछताछ में पता चला है कि आरोपियों ने इस तरह के कई और वीडियो बनाकर शेयर किए हैं और कई लोगों को निशाना बनाया है.पुलिस अब डिजिटल फॉरेंसिक जांच के जरिए आरोपियों के नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है. पुलिस को आशंका है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और यह एक संगठित साइबर अपराध गिरोह का हिस्सा हो सकता है.

गोपलगंज एसपी अवधेश दीक्षित की ओर से जारी प्रेस रिलीज में इस कार्रवाई की पुष्टि की गई है. प्रेस रिलीज में बताया गया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यूट्यूब चैनल को ट्रैक किया गया और फिर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की गई.इस मामले में गिरफ्तारी के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. लोगों में इस बात को लेकर चर्चा है कि किस तरह AI का दुरुपयोग कर शहीद परिवारों की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here