Bangla Shasya Bima : ममता ने दिया बड़ा तोहफा, 9 लाख किसानों को मिलेगा फायदा

0
108

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को ‘बांगला शस्य बीमा’ योजना के तहत लगभग नौ लाख किसानों को सीधे लाभ पहुंचाने के लिए 350 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की। बनर्जी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘बांगला शस्य बीमा’ योजना के तहत, अब हम नौ लाख किसानों के बैंक खातों में सीधे 350 करोड़ रुपए जारी कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि यह सहायता उन सभी किसानों को प्रदान की जा रही है जिनकी फसलें खरीफ सीजन के दौरान प्रतिकूल मौसम के कारण क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसानों को फसल बीमा के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता है, क्योंकि हमारी राज्य सरकार आलू और गन्ने सहित सभी फसलों के लिए संपूर्ण बीमा प्रीमियम का भुगतान करती है।”

उन्होंने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि वर्ष 2019 में अपनी स्थापना के बाद से राज्य सरकार ने अकेले‘बांगला फसल बीमा’योजना के तहत 1.12 करोड़ प्रभावित किसानों को कुल 3,562 करोड़ रुपये की सहायता प्रदान की है। हम हमेशा बंगाल के किसानों के साथ रहे हैं और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here