बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे. शुक्रवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली.

मनोज कुमार आज पंचतत्व में विलीन हो गए. उनके बेटे कुणाल गोस्वामी ने पवन हंस शमशान घाट पर मुखाग्नि दी. इस दौरान तमाम सेलेब्स की आंखें भी नम नजर आईं. सलमान खान के पिता सलीम खान भी अपने बेटे और अभिनेता अरबाज खान के साथ ममनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जुहू के श्मशान घाट पर पहुंचे हैं.


