ENTERTAINMENT : Operation Sindoor पर मनोज तिवारी का नया गाना रिलीज, खुद बताया क्या है खास! बोले- ‘मैंने गायक धर्म निभाया’

0
150

मनोज तिवारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक गाना ला रहे हैं, जो भारतीय सेना के प्रति सम्मान और गर्व को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि हर गायक का धर्म है सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ गाएं.

‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारतीय सेना पर पूरे देश को गर्व है. यही गर्व और इंडियन आर्मी के प्रति सम्मान का भाव दर्शाने के लिए दिल्ली से बीजेपी लोकसभा सांसद मनोज तिवारी एक नया गाना लॉन्च करने जा रहे हैं. इस गाने में ऑपरेशन सिंदूर और इसको लेकर जल, थल और वायु सेना के संघर्षों के बारे में मनोज तिवारी ने बताया है.

मनोज तिवारी ने कहा, ”जब युद्ध के हालात बनते हैं तो सेना अकेले युद्ध नहीं लड़ रही होती. उसका मनोबल बढ़ाने के लिए, देश का हर नागरिक उसको ताकत देता है. मीडिया के लोग उसको ताकत देते हैं. गीतकार हों या लेखक अपनी कविताओं और अपने गीतों से सेना को ताकत देते हैं और ये हमेशा से होता आ रहा है.”

मनोज तिवारी ने कहा, ”इस देश में ही ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ गाना बना, जिसे लता जी ने गाया. जिस समय उन्होंने यह गीत गाया, वो विपरीत परिस्थितियों में देश का मनोबल बढ़ाने वाला था. आज हम वही करना चाहते हैं. हमें अपनी सेना पर गर्व है तो सबका फर्ज है कि देश का हर गायक कुछ न कुछ गाए, मैंने अपना गायक धर्म निभाया है.”

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जानकारी दी, “हमारे गीत की शुरुआत होती है… तीन लाख सैनिक पीछे, 150 करोड़ हिंदुस्तानी. नाप देंगे, जब चाहेंगे. दुश्मन में कितना पानी?” उन्होंने आगे कहा, “जिस तरह से हमारी सेना ने दुश्मन के हर वार को विफल किया है. इतने घमासान के बाद भी पाकिस्तान के किसी आम नागरिक को नुकसान नहीं होने दिया. भारतीय सेना ने मानवता को जिंदा रखा. इन सबका जिक्र गाने में है. यह गीत पहलगाम से शुरू हुआ, उसके बाद के बदले का जिक्र हुआ है.”

मनोज तिवारी ने बताया कि उन्हें इस बात की बहुत खुशी है कि गाना लॉन्च होने के पहले ही दिन एक लाख से पार चला गया है. अभी केवल ऑडियो ही आया है, जो अलग-अलग म्यूजिक और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आया है. दो दिन में इसका वीडियो भी आ जाएगा और उसका प्रीमियर होगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here