NATIONAL : तंत्र-मंत्र क्रिया! अपने पिता को बचाने के लिए राजा की नरबलि, घर में क्यों उलटी टांगी गई सोनम की तस्वीर?

0
75

राजा रघुवंशी के परिजनों ने सोनम सहित उसके पूरे परिवार की नार्को टेस्ट की मांग करते हुए तंत्र क्रिया कर उनके बेटे की नरबलि देने का आरोप लगाया है. राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में राजा के परिजनों ने अब सोनम रघुवंशी पर तंत्र क्रिया कर नरबलि देने का आरोप पर लगाया है. दरअसल राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद राजा के घर इंदौर के सहकार नगर में सोमवार को तेरहवीं का कार्यक्रम कर राजा की आत्मा को शांति देने के लिए 11 पंडितों से हवन पूजन करवाया गया.

वहीं परिजनों द्वारा सोनम सहित उसके परिवार की नार्को टेस्ट की मांग करते हुए तंत्र क्रिया कर नरबलि का आरोप लगाया गया है. राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि राजा की अकाल मृत्यु हुई है आज उसकी तेरहवीं का कार्यक्रम रखा गया था. हमारे द्वारा किसी को भी नहीं बुलाया गया. राजा को जो भी चीजें पसंद थीं वह हर चीज आज बनाकर उसका भोग लगाया गया है.तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने आए राजा रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी को लेकर कहा कि किसी को आमंत्रित नहीं किया था मेरे द्वारा गोविंद से बात नहीं की गई न ही उससे मिला तेरहवीं पर कोई आ गया तो उसे मना भी नहीं कर सकते.

वहीं सोनम द्वारा तंत्र मंत्र कर नरबलि देने के आरोपों पर कहा कि हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे लेकिन हमें सोचने पर मजबूर कर दिया है, जिस तरह से सोनम के घर पर सोनम की उल्टी तस्वीर टांगी गई थी कि वह जिंदा लौट सके वह लौटी जिंदा लौटी भी.वहीं जहां सोनम गई थी वहां भी तंत्र क्रिया होती है. जब सोनम के पापा को अटैक आया था तो पापा को बचाने के लिए अरेंज मैरेज कर राजा को मार डाला जो प्लानिंग बनाई थी वह सक्सेस हो जाती इसलिए यह बाते सामने आई है. इसलिए हमारे द्वारा नार्को टेस्ट की मांग की गई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here