ENTERTAINMENT : 16 में ब्याह करके 17 साल में बन गई मां, सुपरस्टार से शादी ने बर्बाद कर दिया था करियर, कमबैक ने बनाया पहले से भी बड़ा नाम। …….

0
92

किसी एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सुपर डुपर हिट हो जाए तो वो भूलकर भी शादी नहीं करती और अगर शादी हो जाए तो ये गलती कभी नहीं करतीं कि वो प्रेग्नेंट हो जाए. लेकिन तस्वीर में दो चोटी में नजर आ रही ये बच्ची ऐसी है, जिसने करियर की पीक पर पहुंच कर मां बनने का जोखिम उठाया. शादी भी रचा डाली, लेकिन फिर जल्दी ही तलाक भी हो गया. इस एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंट होने का फैसला तब किया जब ये पहली ही फिल्म के बाद एक बड़ी स्टार बन गई थीं और उनके घर के बाहर निर्माता निर्देशकों की कतार लग रही थी. क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्ट्रेस जो बाली उम्र में मम्मी भी बनी और शादी के बाद तलाक भी ले लिया.

ये एक्ट्रेस हैं डिंपल कपाड़िया, जो अपनी पहली फिल्म बॉबी से ही लाखों दिलों पर राज करने लगीं. एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाली डिंपल कपाड़िया को महज 14 साल की उम्र में वो फेम मिल गया, जो एक्ट्रेस को बहुत मेहनत के बाद मिलता है. उन्हें साल 1973 में राज कपूर ने अपनी फिल्म बॉबी में कास्ट किया. इसी फिल्म से उनके बेटे ऋषि कपूर भी लॉन्च हुए थे. इस फिल्म के रिलीज होने के पहले ही डिंपल राजेश खन्ना के प्यार में पड़ीं और शादी भी कर ली. इतना ही नहीं शादी होते ही डिंपल कपाड़िया ने फिल्मी दुनिया भी छोड़ दी.

डिंपल कपाड़िया ने जब शादी की, तब उनकी उम्र महज 16 साल की थी. 17 साल की उम्र में तो वो ट्विंकल खन्ना की मम्मी भी बन चुकी थीं. इसके बाद उनकी एक और बेटी रिंकी खन्ना भी पैदा हुई. अपनी फैमिली और बच्चों की खातिर डिंपल कपाड़िया फिल्मों से दूर रहीं, लेकिन धीरे-धीरे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के बीच तनाव बढ़ने लगा. नतीजा ये हुआ कि डिंपल कपाड़िया ने शादी के नौ साल बाद ही तलाक ले लिया. उनकी किस्मत अच्छी थी कि शादी और दो बच्चों के बाद भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा काम मिला. सागर मूवी से उन्होंने दोबारा फिल्मों में एंट्री की और कामयाबी भी हासिल की.

इस एक्ट्रेस से ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना को पीटना चाहते थे संजय दत्त, कहा- ‘मैंने कसम खाई थी कि मैं उसे…’सदमा के लिए श्रीदेवी नहीं थी डायरेक्टर की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस की एक नो ने लेडी सुपरस्टार को दी करियर की बेस्ट फिल्मराजेश खन्ना की वो थ्रिलर फिल्म, जिसमें ‘काका’ ही बने थे हीरो और विलेन, 1970 की इस ब्लॉकबस्टर में साइड हीरो थे विनोद खन्नाट्रेंडिंग न्यूज़सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस, 6 साल से नहीं की एक भी फिल्म, अब की ऐसी वापसी दीपिका, कैटरीना, आलिया को छोड़ा पीछे250 फिल्मों में किया काम पर मौत पर नहीं आया एक भी शख्स, टॉम क्रूज के साथ काम कर चुके इस एक्टर की अर्थी पर चढ़े सिर्फ 3 गुलाब23 साल पहले ऐश्वर्या की सादगी के आगे फेल हो गई थीं माधुरी दीक्षित, देवदास की प्रीमियर पार्टी का वीडियो हुआ वायरलवहीं चेहरा, वहीं आखें, मंदाकिनी की कॉपी है उनकी बेटी, फोटोज देख फैंस बोले- सभी स्टारकिड की छुट्टी कर देगी अमिताभ को टक्कर देता था यह लड़का, अभिनेत्रियां थी इनकी पर्सनालिटी की दीवानी, माधुरी के साथ किसिंग सीन पर हुआ था विवाद

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here