भोपाल में तीन मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग, 30 फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

0
134

मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में खानूगांव में शनिवार की सुबह एक बिल्डिंग में भीषण सड़क लग गई, सिलाई सेंटर में शनिवार सुबह यह आग लगी थी। पूरी बिल्डिंग को देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में ले लिया। यहां पर रहने वाले 50 लोगों का रेस्क्यू किया गया है और सुरक्षित उनको बाहर निकाला गया।

PunjabKesari

करीब 30 फायर ब्रिगेड ने 3 घंटे बाद आग पर काबू पाया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि सिलाई सेंटर बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर है।

PunjabKesari

यहां सिलाई मशीन और कपड़े की गठानें रखी रहती हैं। सिलाई सेंटर से मजदूर बाहर भागे देखा तो यहां पर आग लग रही थी। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, घरों में रखे गैस सिलेंडर बाहर किए गए और 50 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकल गया है। 3 घंटे की मशक्कत के बाद 30 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here