Bihar : नकल नहीं कराने पर मैट्रिक के छात्र की गोली मारकर हत्या

0
60

बिहार के रोहतास जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर जिले में धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी मंदिर के पास परीक्षा में नकल में सहयोग नहीं करने को लेकर हुए विवाद (Sasaram Violence) में एक विद्यार्थी ने मैट्रिक के एक छात्र की गोली मारकर हत्या (Student Murder) कर दी तथा एक अन्य घायल हो गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डेहरी उच्च विद्यालय के छात्रों की मैट्रिक परीक्षा का सेंटर सासाराम के संत अन्ना हाई स्कूल में है। परीक्षा के दौरान जब उत्तर पुस्तिका से परीक्षा कक्ष के अंदर नकल नहीं करने दिया गया, तो छात्रों में विवाद हो गया। इस विवाद में गुरुवार रात छात्रों में मारपीट हो गई और मारपीट के दौरान ही फायरिंग में दो छात्रों को गोली लग गई। इलाज के दौरान एक छात्र की मौत हो गई।

एक नाबालिग छात्र गिरफ्तार

मृतक की पहचान डेहरी के शंभू बिगहा के रहने वाले मनोज यादव का पुत्र अमित कुमार (16) के रूप में की गई है। इधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस (Bihar Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, शुक्रवार सुबह छात्र के परिजनों ने NH-2 सिक्स लेन को जाम कर दिया। वह आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने गोली चलाने वाले एक नाबालिग छात्र को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here