‘जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम’, ‘ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन’, जैसे कई भजन सिंगर अनूप जलोटा ने गाए. अपने भजनों से वो इतने फेमस हुए कि लोगों ने उन्हें ‘भजन सम्राट’ की संज्ञा दे दी. सिंगर अनूप जलोटा भजनों के साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव 71 साल के सिंगर ने हाल ही में एक तस्वीर शेयर की, जिसके बाद सोशल मीडिया हंगामा मचा है.

अनूप जलोटा ने तस्वीरों को शेयर किया है. जिसमें वो मौलवी अवतार में नजर आ रहे हैं. तस्वीर वायरल हुई तो कुछ लोगों ने चुटकी लेनी शुरू कर दी वहीं, कुछ उन्हें जमकर खरीखोटी सुना रहे हैं.
‘भजन सम्राट’ ने जो तस्वीर शेयर की है, उनमें वो हरे रंग का कुर्ता, हरे रंग की माला और हरी ही टोपी पहनी दिखाई दे रहे हैं. उनकी दाढ़ी बढ़ी हुई है और मूंछें नहीं हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘भारत देश है मेरा’ की नासिक शहर में शूटिंग करने के लिए एक्साइटेड हूं.’
ये गेटअप भले उन्होंने शूटिंग के लिए लिया हो. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स को ये बिलकुल भी पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- ‘एक अच्छे भजन गायक की पहचान में आते हैं, आप पर आज तक किया हुआ धर्म आपने आज कुकर्म में बदल डाला.’ एक अन्य यूजर ने तो उनका नया नामकरण कर दिया और उन्हें ‘अनूपुल्लाह खान जलोतद्दुनी’ बता डाला. एक अन्य ने लिखा-‘अब भजन से कव्वाली का मौसम आ गया लगता है.’ एक अन्य ने लिखा- ‘ऐसी लागी लगन सलमा हो गई मगन वो तो अब्दुल अब्दुल गाने लगी…’ एक अन्य ने लिखा- हाथ जोड़ने वाली इमोजी के साथ लिखा ‘अनूप जी आप अपनी आत्मा को प्लीज पहचानें, आप एक सनातनी हैं.’
आपको बता दें इस फिल्म के साथ-साथ अनूप जलौटा एक और फिल्म कर रहे है, जिसका नाम है ‘मां अन्नपूर्णा’. इस फिल्म की शूटिंग भी नासिक में हो रही है.


