Delhi : बाइक पर चढ़ गया एमसीडी का ट्रक, लड़की और उसके दोस्त की मौत

0
74

दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के एक ट्रक ने बृहस्पतिवार को एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे 18 वर्षीय एक लड़की सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जावेद खान (32) और मायरा के रूप में हुई है।

जावेद दोपहिया वाहन चला रहा था। उसने बताया कि खान मायरा के पिता के अनुरोध पर उसे स्कूल छोड़ने जा रहा था, क्योंकि उसे स्कूल के लिए देरी हो रही थी। पुलिस ने ट्रक चालक और उसके सहायक को गिरफ्तार कर लिया है तथा मामले की जांच के लिए वाहन को जब्त कर लिया

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘गोविंदपुरी पुलिस थाने को सूचना मिली की तुगलकाबाद एक्सटेंशन के पास एमसीडी के एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी है, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक टीम को तुरंत मौके पर भेजा गया।”

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना के बाद ओखला निवासी ट्रक चालक जुगल राय और उसके सहायक ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। इस घटना के बाद पीड़ितों के परिजनों ने प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here