SURAT : सुसाइड के लिए खरीदी दवा पानी के फिल्टर में फेंकी… 100 से ज्यादा वर्कर बीमार, सूरत की डायमंड फैक्ट्री के मैनेजर का भांजा गिरफ्तार

0
6188

अनभ जेम्स नामक डायमंड फैक्ट्री में जहरीला पानी पीने से 100 से ज्यादा वर्कर बीमार मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने ये दवाई सुसाइड करने के लिए खऱीदी थी, लेकिन कई दिन तक दवाई को अपने पास रखने के बाद उसने, सेलफोर्स पाउडर को पानी के फिल्टर में फेंक दिया था.

सूरत की डायमंड फैक्ट्री में 100 से ज्यादा वर्कर के बीमार पड़ने के मामले में पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर के भांजे को गिरफ्तार किया है. अब उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी पर 10 लाख का कर्ज हो गया था, जिसकी वजह से वो आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था.

दरअसल, अनभ जेम्स नामक डायमंड फैक्ट्री में 3 दिन पहले जहरीला पानी पीने से 100 से ज्यादा वर्कर बीमार हो गए थे. सभी वर्कर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम ने मुख्य आरोपी निकुंज देवमुरारी को गिरफ्तार कर लिया है जो फैक्ट्री के मुख्य मैनेजर का भांजा है और फैक्ट्री में पिछले 12 साल से काम कर रहा है, उसका मुख्य काम डायमंड की देखरेख और हिसाब रखना था.

शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि निकुंज पर 10 लाख का कर्ज हो गया था, जिसकी वजह से वो आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. पर उसकी हिम्मत नहीं हुई. इसके बाद उसने दवाई को पानी के फिल्टर में फेंक दिया, जहां से पानी पीने के बाद 100 से ज्यादा वर्कर बीमार हो गए.आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह 12 साल से इस कंपनी में काम कर रहा था और उसकी सैलरी सिर्फ 21 हजार रुपये है, जिसकी वजह से वह ऑनलाइन अनाज व्यापार का भी काम करता था. जहां उसे भारी नुकसान उठाना पड़ा. साथ ही गर्लफ्रेंड के पीछे भी बड़ा खर्चा हो गया, जिसकी वजह से उस पर 10 लाख रुपये का कर्ज हो गया और वह कर्ज को चुका नहीं पा रहा था.

उससे पुलिस को बताया कि वह 31 मार्च को आत्महत्या करने के लिए मेडिकल स्टोर से सेलफोर्स पाउडर खरीद कर लाया था, लेकिन वह 8 दिन तक आत्महत्या नहीं कर पाया. इसके बाद उससे 9 अप्रैल को आत्महत्या करने के इरादे से वह पाउडर को लेकर फैक्ट्री पहुंचा, लेकिन आखिरी वक्त में उसने अपना इरादा बदल दिया और पाउडर को पानी के फिल्टर में फेंक दिया, क्योंकि फैक्ट्री में दूसरे वर्कर्स का आना शुरू हो गया था. और बाद में इसी पानी को पीकर कई वर्कर बीमार हो गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here