NATIONAL : महबूबा मुफ्ती का फारूक अब्दुल्ला पर बड़ा हमला, ‘उनके बयान की वजह से पहलगाम हमले के बाद…’

0
155

पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला पर फिर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि यही वजह है कि पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा कश्मीरी युवाओं को उठाया जा रहा है. दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट के सवाल पर फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, “मैं नहीं समझता हूं कि ये चीजें हो सकती हैं जब तक कोई इनका साथ नहीं देगा.”

सोमवार (5 मई) को अनंतनाग पहुंचीं महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोगों को जो करना था वो कर लिया. उन्होंने प्रोटेस्ट भी किया और हड़ताल भी की. अब आपके साथ वो इस हद तक कॉपरेट करने के लिए तैयार हैं कि आप उनको थाने पर बुलाते हैं, वो आ जाते हैं. मगर इन्हीं दिनों दो गिरफ्तार हुए. एक बांदीपोरा में अल्ताफ लाली जिसको थाने पर बुलाया गया. वो बहन के साथ गया. बहन को वापस कर दिया गया और उसके बाद उसकी लाश मिली.

इसके आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह कल कुलगाम में एक हादसा हुआ. इम्तियाज मागरे उसको आर्मी ने बुलाया, अपने साथ लेकर गए और उसके बाद दरिया में उसकी लाश मिली. अगर खुद कश्मीरी आपके साथ आता है तो आप उसकी लाश भेज रहे हो? कश्मीरी ने आपकी तरफ एक कदम बढ़ाया है और आप उसको धक्का दे रहे हो. अल्ताफ के दो बच्चे हैं. मागरे का छोटा भाई है. क्या आपस में दूरियों को ऐसे मिटाओगे? आदिल शाह ने जान बचाने में अपनी जान गंवा दीं. ये सब आदिल शाह हैं.

हम चाहते हैं कि आप भी खुदा के लिए कश्मीरी अगर एक कदम बढ़ाते हैं तो आप दो कदम बढ़ाइए. कश्मीरियों को लाशें देना बंद करिए. उपराज्यपाल से अपील है कि इनके परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए. उन्होंने कहा, “होम मिनिस्टर साहब, आज कश्मीरी आपके साथ खड़ा है. उसको जख्म मत दीजिए. अगर आपने उसको जख्म दिए तो ये मेल कभी नहीं होगा. ये सब कश्मीरी हैं, दहशतगर्द नहीं हैं. जो हुआ उसमें इनका तो कोई हाथ नहीं है.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here