Wular Lake में आने वाले प्रवासी पक्षियों का हो रहा शिकार, Forest Department ने लिया यह Action

0
50

वन्यजीव एवं संरक्षण विभाग ने संयुक्त रूप से बांदीपोरा के वुलर झील में कई पिंटो शिकार बंदूकें जब्त कीं। सी.सी.टी.वी. और वॉचटावर सहित बेहतर निगरानी उपायों का उद्देश्य प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा करना है।

हालांकि, कई शिकारी इन प्रवासी पक्षियों का अवैध रूप से शिकार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच वन्यजीव विभाग और संरक्षण बल के अधिकारी प्रवासी पक्षियों को बचाने के लिए शिकारियों पर लगाम लगाने की दिन-रात कोशिश कर रहे हैं।

यही कारण है कि एक बार फिर वुलर झील के आसपास अवैध रूप से प्रवासी पक्षियों का शिकार करने वाले शिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है और उनकी बंदूकें जब्त कर ली गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here