शरारती तत्वों ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा की खंडित, ग्रामीणों में आक्रोश

0
58

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के गांव कुर्रा में असमाजिक तत्वों ने मंगलवार रात को जमकर उत्पात मचाया। जहां गांव के चौक में लगी भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इस दौरान मूर्ति के कई टुकड़े किए। गांव के कुछ लोगों ने बताया कि रात्रि के समय कुछ लोगों को यहां देखा गया था और अंदेशा लगाया जा रहा है कि उन्ही के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया होगा।

वही ग्रामीणों और भाजपाइयों में इस मूर्ति के खंडित होने के बाद नाराजगी देखी जा रही है। फिलहाल भाजपा कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने नजदीकी थाना में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की शुरु कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here