ENTERTAINMENT : मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड ने किया इंसल्ट, बेटे Mimoh Chakraborty बोले- ‘मां का भी उड़ाया मजाक’

0
63

मिथुन चक्रवर्ती और योगिता बाली के बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पेरेंट्स को बॉलीवुड से मिली आलोचना के बारे में बात की. मिमोह ने कहा कि टॉप एक्टर्स ने उनकी फैमिली को इंसल्ट किया.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में मिमोह ने कहा, ‘सबसे खराब बात जो थी वो ये कि उन्होंने मेरी मां का मजाक उड़ाया. मैं अपने पिता के लिए समझ सकता हूं, हां, क्योंकि हम उनकी विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. मेरे जरिए, उन्होंने पापा का अपमान किया. क्योंकि आप ये नहीं कह सकते कि मिथुन चक्रवर्ती इसमें खराब थे. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनकी विरासत बहुत मजबूत है. तो उनको लगा चलो मिमोह के जरिए से हमलोग मिथुन चक्रवर्ती को भी गाली दे देंगे.’

आगे मिमोह ने कहा, ‘नॉर्मल लोग, ऑडियंस को छोड़िए, ये इंडस्ट्री के अंदर के लोग थे जो खुले आम जाके मां का मजाक उड़ा रहे थे. मेरे लिए ये थोड़ा ज्यादा हो गया कि यार मेरे तक ठीक है. पापा तक ठीक है लेकिन मां पे मत जाओ. लेकिन मैं जानता हूं कि आपको इससे गुजरना पड़ता है.’

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here