NATIONAL : शिमला में 7 मई को शाम चार बजे से होगी मॉक ड्रिल, तेज आवाज में बजेंगे सारयन, जानें जरूरी बातें

0
86

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है. इस बीच बुधवार (7 मई) को शिमला समेत देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है.

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत अब पाकिस्तान को सबक सीखने की तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी को लेकर बुधवार यानी 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल कराई जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन से पहले बुधवार को देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल कराई जा रही है. हिमाचल की राजधानी शिमला में भी मॉक ड्रिल कराई जाएगी.

इससे पहले 1971 में इस तरह की मॉक ड्रिल कराई गई थी. मॉक ड्रिल के दौरान इन जिलों में ब्लैकआउट रहेगा. इस दौरान सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. इतना ही नहीं तेज आवाज में सायरन भी बजेंगे. ड्रिल के दौरान नागरिकों को बचने की ट्रेनिंग दी जाएगी.

हिमाचल में भी ये मॉक ड्रिल करवाई जाएगी. बुधवार शाम चार बजे शिमला में मॉक ड्रिल आयोजित होगी. 244 जिलों में शिमला जिला को शामिल किया गया है. ये जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि फिलहाल शिमला को ही मॉक ड्रिल में रखा गया है. लेकिन केंद्र को पत्र लिखकर सभी 12 जिलों में मॉक ड्रिल करवाने की मांग उठाई गई है, क्योंकि हिमाचल के चम्बा, किन्नौर और लाहौल की सीमाएं संवेदनशील हैं. इसके अलावा यहां बिजली प्रोजेक्ट है, इस हिसाब से सभी जिलों में मॉक ड्रिल करवाने का आग्रह केंद्र से किया गया.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी. इस घटना के बाद भारत सरकार ने कई सख्त कदम उठाए, जिसमें भारत में मौजूद पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजना भी शामिल है. वहीं, कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश में 5 मई को बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सुक्खू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और पाक नागरिकों के खिलाफ सख्ती नहीं बरतने का आरोप लगाया.बीजेपी का आरोप है कि पाक नागरिकों के भारत छोड़ने वाले केंद्र सरकार के आदेश के बावजूद हिमाचल की सुक्खू सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया है. न तो कोई आधिकारिक कार्रवाई की गई और न ही यह जानकारी सार्वजनिक की गई कि हिमाचल प्रदेश में कितने पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here