2026 तक सत्ता में नहीं रह पाएगी मोदी सरकार, महाराष्ट्र में भी होगा राजनीतिक बदलाव

0
474

शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार 2026 तक भी सत्ता में रह पाएगी। राउत ने दावा किया कि यदि मोदी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करने में विफल रहती है तो इससे महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में भी राजनीतिक परिवर्तन आएगा। राउत ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि नवंबर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में पार्टी के खराब प्रदर्शन के बाद शिवसेना (उबाठा) के कुछ नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।

उन्होंने राजापुर के पूर्व विधायक राजन साल्वी के उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी छोड़ने की अटकलों के जवाब में यह बात कही। पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने 543 सदस्यीय सदन में 293 सीटें जीती थीं, जिससे प्रधानमंत्री मोदी के लिए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का रास्ता साफ हुआ था। हालांकि, भाजपा अकेले बहुमत हासिल करने से काफी दूर रह गई और सहयोगी दलों पर निर्भर रहना पड़ा।

मुझे संदे है, केंद्र सरकार 2026 तक टिक पाएगी- राउत 
राउत ने दावा करते हुए कहा, ‘‘मुझे संदेह है कि केंद्र सरकार 2026 तक टिक पाएगी। मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और जब ऐसा होगा तो न केवल महाराष्ट्र में बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी बदलाव होगा।” साल्वी के शिवसेना (उबाठा) छोड़ने की अटकलों पर राज्यसभा सदस्य ने कहा कि उन्होंने पार्टी नेता से बात की है, जिन्होंने कुछ स्थानीय मुद्दों पर निराशा व्यक्त की है।

सारे दिन एक जैसे नहीं होते, यह समय गुजर जाएगा
राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे कई बार विधायक रह चुके साल्वी के संपर्क में हैं। साल्वी को 2024 के राज्य विधानसभा चुनाव में राजापुर से प्रतिद्वंद्वी शिवसेना नेता किरण सामंत से हार का सामना करना पड़ा था। शिवसेना (उबाठा) के कुछ नेताओं के अन्य दलों में शामिल होने की चर्चा के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उनकी पार्टी में कोई अशांति नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘ये समय भी गुजर जाएगा। सारे दिन एक जैसे नहीं होते।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here