AHMEDABAD : लंदन में छुट्टियां मनाने के लिए बचाए पैसे, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में चली गई जान, दर्दनाक दास्तां पढ़कर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

0
64

अहमदाबाद प्लेन हादसे में कुल 169 भारतीय यात्री सवार थे, जिसमें 33 लोग आणंद जिले के रहने वाले थे, जबकि 19 यात्री वडोदरा और 17 यात्री खेड़ा से थे, जिनकी मौत हो गई.

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया को जो विमान क्रैश हुआ, उसमें क्रू मैंबर समेत कुल 242 लोग सवार थे. विमान में सवार लोगों की एयर इंडिया ने सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक बोइंग 787-7 एयरक्राफ्ट पर सवार यात्रियों में से 169 भारतीय हैं, इनमें से 33 यात्री गुजरात के आणंद जिले से थे. इनके अलावा 19 यात्री वडोदरा और 17 यात्री खेड़ा से थे. ये सभी यात्री उस विमान में सवार थे, जिसने लंदन के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन, कुछ सैकेंड में ये विमान हादसे का शिकार हो गया.

इस हादसे के बाद उनके पीछे बेहद दर्दनाक कहानियां रह गई हैं. कोई अपनों से मिलने तो कोई छुट्टियां मनाने जा रहा था, लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि ये उनके जीवन की आखिरी यात्रा बनकर रह जाएगी. ऐसी ही एक दर्दनाक कहानी आणंद जिले में रहने वाली भावना राणा की है. परिजनों ने बताया कि भावना अपनी बहन आनंदी राणा के साथ दो महीने की छुट्टियां बिताने लंदन के लिए रवाना हुई थीं. उनके दो बच्चे लंदन में रहते थे.

करमसद के अस्पताल में काम करने वाली भावना ने इस यात्रा के लिए पैसे बचाकर रखे थे. उनके भतीजे अमित राणा ने कहा कि मेरी दोनों बुआ इस फ्लाइट में सवार थी. हमें यकीन नहीं हो रहा है कि वो अब नहीं रहीं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि कोई चमत्कार हो और वो वापस आ जाएं.

आणंद के उत्तरसंडा में रहने वाली रूपल पटेल (44) के रिश्तेदारों ने बताया कि वो इलाज के लिए भारत आई थीं. रूपल के ब्रिटेन में दो छोटे बच्चे हैं. गुरुवार को उनके भाई पवन पटेल उन्हें एयरपोर्ट छोड़ने लगे थे. वो वापस भी नहीं लौट पाया था कि इस हादसे के बारे में पता चला. हमारा परिवार रुपल को खोज रहा है. दुर्भाग्य से, उनका पता नहीं चल पाया है. ये हमारे परिवार के लिए बेहद दर्दनाक है.

ऐसी ही एक कहानी वडोदरा में रहने वाली नैन्सी पटेल (35) की है. पड़ोसियों ने बताया कि नैंसी अपनी छोटी बेटी को वडोदरा में पति के परिवार के पास छोड़ने आई थीं और लंदन लौट रही थीं. लेकिन, इस हादसे में उनकी जान चली गई. उनके माता-पिता अपना डीएनए सैंपल देने के लिए अहमदाबाद रवाना हो गए हैं. वो अपनी बेटी को छोड़ने आई थी और कुछ दिन बाद उसे वापस लेने के लिए आने वाली थी.

खेड़ा के कलेक्टर अमित प्रकाश यादव ने भी इस हवाई दुर्घटना में यहां के 17 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. इनमें महमदाबाद निवासी रुद्र पटेल (20), ठसरा से जिया परवेज वोहरा (6), परवेज वोहरा (32), नडियादड में रहने वाले महादेव पवार (75) और उनकी पत्नी आशाबेन (65), बेटी हिना पटेल, कठलाल में रहने वाले प्रशांत पटेल (49) और पीयूष पटेल (29). उत्तरसंडा से रूपल पटेल (44), महुदा से प्रवीण पटेल और रंजनबेन पटेल समेत अन्य नाम इस लिस्ट में शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here