उत्तराखंड में इस बार मानसून 10 जून तक दस्तक दे देगा. इस बार प्रदेश में 6 फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना है. वहीं सरकार ने आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने को कहा है.

उत्तराखंड में मानसून 10 जून तक अपनी उपस्थिति दर्ज करा देगा. मानसून को लेकर सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. राज्य सरकार ने इसको लेकर आपदा प्रबंधन विभाग को सतर्क रहने के लिए कहा है. राज्य में बारिश का आगाज पहले ही हो गया है लेकिन 10 जून से मानसून आगाज होने जा रहा है. इसको लेकर सरकार ने अपनी कमर कस ली है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून दस जून के बाद सक्रिय होने की उम्मीद है. मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी. उत्तराखंड में 10 जून तक मानसून दस्तक देगा. मौसम विभाग की मानें तो इस बार पांच दिन पहले मानसून आ जाएगा. इस बार प्रदेश में छह फीसदी अधिक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, इसको लेकर राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
उत्तराखंड मौसम विभाग केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिलेगी, खासकर पहाड़ी जिलों में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. हालांकि पांच जून के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. इससे पहले उत्तराखंड में कई जगहों पर हल्की बारिश होती रहेगी, जिसे प्री मानसून शॉवर भी कहा जा सकता है.
वही रही बात मानसून की तो प्रदेश में दस जून के बाद मानसून सक्रिय होने की उम्मीद है. मानसून आने के बाद प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ेगी. उत्तराखंड में लंबी अवधि का औसत बारिश मानक 87 सेंटीमीटर का है. इस बार इससे छह फीसदी ज्यादा बरसात देखने को मिलेगी. ये औसत 108 फीसदी तक भी पहुंच सकता है. चिल चिलाती गर्मी से परेशान उत्तराखंड के लोगों के लिए ये खबर राहत पहुंचाने वाली है. लोगों को बारिश का बेशब्री से इंतजार रहता है.


