NATIONAL : ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के उड़े परखच्चे, पति पत्नी और बेटी की मौत

0
95

मुरादाबाद में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जान गंवाने वालों में पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां देर रात ट्रैक्टर की टक्कर से ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए जिसके चलते एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. जान गंवाने वालों में पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं. हादसा ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव खाई खेड़ा नहर वाला मार्ग पर हुआ. हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्राली चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रैक्टर और कार को कब्जे में लेकर रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

मिली जानकारी के अनुसार विवाह समारोह से लौट रहे इन लोगों की ऑल्टो कार बुधवार की सुबह लगभग 2:00 बजे ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई. दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको फिलहाल काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
त हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here