तकिए से दबाया मुंह…पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, प्रेमिका ने बताया रोंगटे खड़े कर देने वाला सच

0
73

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इटियाथोक के बिरमापुर गांव के निवासी शकील अहमद की हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि इस हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला है। आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पत्नी ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 जनवरी को शकील अहमद ने इटियाथोक-बाबागंज मार्ग पर स्थित अपनी बाइक मरम्मत की दुकान बंद की और घर लौटा। उसने अपनी पत्नी खुशनुमा को बताया कि वह एक शादी समारोह में जा रहा है। जब वह पूरी रात घर नहीं लौटा, तो 16 जनवरी की सुबह खुशनुमा ने इटियाथोक थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुल के नीचे झाड़ियों में बरामद हुआ शकील का शव
बताया जा रहा है कि 18 जनवरी को लखनीपुर पंचायत के मकदूम पुरवा गांव के पास स्थित पेड़ार नाले के ऊपर बने पुल के नीचे झाड़ियों में शकील का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक पोस्टमार्टम में पुलिस ने हृदयाघात से मौत का दावा किया और प्रारंभ में कोई मामला दर्ज नहीं किया। लेकिन 24 जनवरी को एक निजी समाचार पत्र ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

शबीना का शकील अहमद से था प्रेम संबंध
प्रभारी निरीक्षक शेष मणि पांडेय ने बताया कि 9 मार्च को रानीजोत के अयाह निवासी मो. वकील और उनकी पत्नी शबीना को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में मो. वकील ने बताया कि उनका विवाह शबीना से 2 वर्ष पहले हुआ था। हाल ही में उन्हें पता चला कि शबीना का शकील अहमद से प्रेम संबंध था। पुलिस ने बताया कि शबीना ने शकील से दूरी बनाने की कोशिश की, लेकिन शकील नहीं माना। शकील ने शबीना के अश्लील वीडियो और फोटो साझा करने की धमकी दी, जिसके चलते दंपती ने शकील को मारने की योजना बनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here