MP: इंदौर शूटिंग अकादमी में लड़कियों से छेड़छाड़ केस में कोच मोहसिन खान अरेस्ट, बजरंग दल का आरोप- ये ‘लव जिहाद’ के नेटवर्क में शामिल

0
97

बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क बताते हुए दावा किया है कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाया और उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं.

मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में एक नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और यौन शोषण का गंभीर मामला सामने आया है. अकादमी के कोच मोहसिन खान पर आरोप है कि उसने शूटिंग ट्रेनिंग के बहाने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की और उसे धमकाया. पुलिस ने तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी मोहसिन खान को गिरफ्तार कर लिया है.

बजरंग दल ने इसे ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क बताते हुए दावा किया है कि मोहसिन ने 150 से अधिक हिंदू युवतियों को अपने जाल में फंसाया और उनके साथ आपत्तिजनक हरकतें कीं.पीड़िता मल्हारगंज इंदौर की निवासी है. उसने अपने भाई के साथ अन्नपूर्णा थाने में शिकायत दर्ज कराई. बताया कि वह 2021 से नवंबर 2023 तक ड्रीम ओलंपिक शूटिंग अकादमी में राइफल शूटिंग की प्रैक्टिस करती थी. 8 नवंबर 2023 को प्रैक्टिस के दौरान कोच मोहसिन खान ने राइफल पकड़ने का बहाना बनाकर उसके साथ अश्लील हरकत (बैड टच) की. जब पीड़िता ने विरोध किया और उसे धक्का दिया, तो मोहसिन ने धमकी दी, “अगर तुझे अकादमी में रहना है, तो जैसा मैं कहूं, वैसा करना होगा, वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा.” डर और शर्मिंदगी के कारण पीड़िता ने उस समय शिकायत नहीं की, लेकिन परिवार को जानकारी मिलने पर उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया.

पुलिस जांच में मोहसिन खान के मोबाइल से 10 से अधिक हिंदू युवतियों के आपत्तिजनक वीडियो और 150 से अधिक युवतियों के साथ अश्लील चैट मिले. बजरंग दल के रामेश्वरम मंडल के जिला मंत्री अनिल पाटिल ने बताया कि मोहसिन ने अकादमी के निचले फ्लोर पर हिंदू छात्राओं को बुलाकर उनके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो बनाए.

उन्होंने दावा किया कि मोहसिन ने पिछले 10 सालों से ‘लव जिहाद’ का नेटवर्क फैलाया, जिसमें उसके दो भाई भी शामिल हैं. पाटिल ने कहा कि मोहसिन इंदौर से बाहर रहने वाली युवतियों को भी फोन कर परेशान करता था. उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गहन जांच होती, तो भोपाल के ‘लव जिहाद’ मामले से भी बड़ा नेटवर्क सामने आता.

अनिल पाटिल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर मोहसिन को पकड़ा गया. अन्य युवतियों ने भी बजरंग दल से संपर्क किया है और जल्द ही अतिरिक्त FIR दर्ज कराई जाएंगी. पुलिस ने मोहसिन खान के खिलाफ तमाम धाराओं में मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी कर ली. जांच में सामने आए तथ्यों ने अकादमी में चल रहे बड़े षड्यंत्र की ओर इशारा किया है, जहां कोच ने शिक्षक की आड़ में छात्राओं का शोषण किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here