MP: महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हाथ पर इंजेक्शन के निशान, 4 महीने पहले हुई थी शादी

0
133

भोपाल में 25 वर्षीय डॉक्टर रिचा पांडे का शव उनके बेड पर मिला, जहां हाथ पर इंजेक्शन के निशान थे. पुलिस जांच में डॉ. रिचा के हाथों पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह का इंजेक्शन था और क्या इसकी वजह से उनकी मौत हुई. बता दें कि उनकी शादी चार महीने पहले डेंटिस्ट अभिजीत पांडे से हुई थी.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. 25 वर्षीय डॉ. रिचा पांडे का शव उनके बेड पर मिला, जहां उनके हाथों पर इंजेक्शन के निशान पाए गए हैं. मृतका की शादी महज चार महीने पहले हुई थी, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है.

शाहपुरा थाना प्रभारी लोकेंद्र ठाकुर के मुताबिक, डॉ. रिचा पांडे मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली थीं. उनकी शादी चार महीने पहले ही भोपाल में डेंटिस्ट डॉ. अभिजीत पांडे से हुई थी. रिचा भोपाल के एक निजी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थीं. गुरुवार रात को पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में सोए थे.

वहीं, शुक्रवार सुबह जब डॉ. अभिजीत ने अपनी पत्नी के कमरे का दरवाजा खटखटाया, तो कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया. जब भी कोई हलचल नहीं हुई, तो 11 नंबर स्टॉप से एक दरवाजे खोलने वाले व्यक्ति को बुलाया गया. जब उसने दरवाजा तोड़ा, तो अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. डॉ. रिचा बेड पर बेसुध हालत में पड़ी थीं.

उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में डॉ. रिचा के हाथों पर इंजेक्शन के निशान मिले हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह का इंजेक्शन था और क्या इसकी वजह से उनकी मौत हुई. मौत की असली वजह जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पुलिस ने मृतका के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है और उनके आने के बाद शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा.

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या किसी अन्य साजिश के तहत यह घटना हुई है. मृतका के परिजनों से पूछताछ के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. भोपाल पुलिस ने कहा है कि वे हर एंगल से इस मामले को देख रहे हैं और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी.
ये भी देखें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here