ENTERTAINMENT : मुझसे बचके रहियो, पागल से पंगा मत लियो…’, हनी सिंह ने मंच से ली बादशाह-रफ्तार पर चुटकी, हुए ट्रोल, आपने देखा VIDEO?

0
229

‘यो-यो हनी सिह बातों-बातों में बादशाह को लेकर अपनी नारजगी को जाहिर करने से वो पीछे नहीं चूकते. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिर बादशाह और रफ्तार पर तंज कसा जो नेटिजंस को पसंद नहीं आया और ट्रोल…

पंजाबी सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में वह मुंबई के एक इंवेट का हिस्सा बनें, जहां उनके खूब फैंस नजर आए. मंच से उन्होंने अपने गानों से लोगों का खूब मनोरंजन तो किया, लेकिन साथ में रैपर बादशाह और रफ्तार पर चुटकी लेने से भी पीछे नहीं हटे. यो यो हनी सिंह वैसे तो अपने कई इंटरव्यूज में ये खुलासा कर चुके हैं कि रफ्तार ने उनसे माफी मांगी है. लेकिन बातों-बातों में बादशाह को लेकर अपनी नारजगी को जाहिर करने से वो पीछे नहीं चूकते. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने फिर बादशाह और रफ्तार पर तंज कसा जो नेटिजंस को पसंद नहीं आया और ट्रोल हो गए.

यो यो हनी सिंह और बादशाह के बीच की तकरार किसी से छिपी नहीं है. एक वक्त पर दोनों सिंगर साथ में काम कर चुके हैं, मगर अब दोनों के बीच इतनी कड़वाहट है कि खुलकर एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैंय कई मौकों पर दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी कुछ बोला है. मुंबई में हुए हनी सिंह के इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें हनी सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया. लेकिन, उन्होंने जो कुछ कहा, नेटिजंस फैंस रफ्तार और बादशाह से जोड़कर देखा रहे हैं.

मुंबई इवेंट के वैसे तो कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, लेकिन एक नए वीडियो के देख फैंस मान रहे हैं कि ये तंज तो बादशाह और रफ्तार के लिए ही है. दरअसल. इवेंट के दौरान उन्होंने कहा, ‘ये मैं कह रहा हूं भाई…मुझसे बचके रहियो, समझदार आदमी से पंगा ले ले. पागल से मत लियो. आपना तो फूंक ही दूंगा, तेरा भी सब फूंक दूंगा भाई’. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद हनी सिंह ट्रोल हो रहे हैं.

एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा- गाने में ज्यादा पैसे लगाने के बाद… एक अन्य ने लिखा- ‘इतना अच्छा अर्टिस्ट है तो आर्ट फॉर्म से लड़ ले… सिर्फ चिल्लाता ही रहेंगा क्या? एक अन्य ने लिखा बुढ्ढा पागल हो गया. एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘दूसरे के भी अहंकार में बस अपना फूंक रहे हो…बादशाह भाई शांति से अपना काम कर रहा है. एक अन्य ने लिखा- पहले तुम टी-सीरीज से बाहर निकल जाओ. एक अन्य ने लिखा ये घमंड खत्म कर देगा इसको एक दिन. एक अन्य ने लिखा नशा मुक्ति केंद्र से लाया कौन बाहर इसको?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here