मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी शुभकामनाएं, वीडियो हुआ वायरल

0
157

वाशिंगटन में एक निजी रिसेप्शन के दौरान, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी ने डोनाल्ड ट्रंप को उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले बधाई दी। डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे।

इस बार, शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के बाहर की बजाय अंदर, कैपिटल रोटुंडा हॉल में आयोजित किया जाएगा, क्योंकि ठंड के कारण यह निर्णय लिया गया है। यह 40 सालों में पहला मौका होगा, जब शपथ ग्रहण समारोह खुले स्थान पर नहीं होगा।

ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में 12 से ज्यादा विदेशी नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिनमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर शामिल हैं।

समारोह में व्यापार जगत की कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल होंगी, जैसे टेस्ला और एक्स के सीईओ एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग। इसके अलावा, गायिका कैरी अंडरवुड और रैपर नेली जैसी सितारे भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

 

ट्रंप के भारतीय साझेदार कल्पेश मेहता भी शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं। इस कार्यक्रम के लिए वाशिंगटन डीसी पुलिस और नेशनल गार्ड ने खास सुरक्षा इंतजाम किए हैं। सुरक्षा में लगे सैनिकों के लिए एक विशेष पैच तैयार किया गया है, ताकि उन्हें आसानी से पहचाना जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here