MUMBAI : मुंबई में BEST बसों के किराए में बढ़ोतरी, जानें 10 KM के लिए अब कितने देने होंगे पैसे?

0
86

BEST बस के किराए में बढ़ोतरी के कारण मुंबईकरों की जेब पर बोझ पड़ गया है. BMC ने BEST बसो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे टिकट की कीमतों में बदलाव किया जा सकता है.मुंबईकरों के लिए लोकल ट्रेन के बाद बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई ऐंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) बस सबसे किफायती पड़ती है, जिससे वे मुंबई के हर कोने में आराम से पहुंच सकते हैं. लेकिन अब BEST बस के किराए में बढ़ोतरी के कारण मुंबईकरों की जेब पर बोझ पड़ गया है.

मुंबईकरों को अब बस किराए में बढ़ोतरी का बोझ उठाना पड़ेगा, क्योंकि BMC ने BEST बसो के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे टिकट की कीमतों में बदलाव किया जा सकता हैं. अब बस परिवहन प्राधिकरण का आखिरी फैसला बाकी है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, नई दरें लागू हो जाएंगी.

दरअसल, BEST की आर्थिक समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में सह्याद्री गेस्ट हाउस में एक बैठक हुई थी. मुख्यमंत्री फडणवीस ने BEST को अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नए तरीके खोजने का आदेश दिया था. इसके बाद BEST प्रशासन ने किराया बढ़ाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया.

BEST ने नॉन AC बसों के किराए में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत 5 किमी का किराया 5 रुपये से बढ़कर 10 रुपये, 10 किमी का किराया 10 रुपये से बढ़कर 15 रुपये, 15 किमी का किराया 15 रुपये से बढ़कर 20 रुपये, और 20 किमी का किराया 20 रुपये से बढ़कर 30 रुपये हो जाएगा.

वहीं, वातानुकूलित (A/C) बसों के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है. 5 किमी का किराया 6 रुपये से बढ़कर 12 रुपये, 10 किमी का किराया 13 रुपये से बढ़कर 20 रुपये, 15 किमी का किराया 19 रुपये से बढ़कर 30 रुपये, और 20 किमी का किराया 25 रुपये से बढ़कर 35 रुपये हो जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here