MUMBAI : चोरी का शक और दोस्त के सामने शख्स की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी की तलाश जारी

0
88

हसन शेख अपने दोस्त व्यंका के साथ शराब पीने के लिए गया था. इसी दौरान असलम अंसारी वहां पहुंचा और दोनों पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया.

मुंबई के माहिम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चोरी के शक में 40 वर्षीय हसन शेख की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

मृतक की पहचान हसन शेख के रूप में हुई है, जो अपने दोस्त व्यंका के साथ शराब पीने के लिए गया था. पुलिस के मुताबिक, उसी दौरान आरोपी असलम अंसारी वहां पहुंचा और दोनों पर चोरी करने के आरोप लगाए. इसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई. इसी दौरान अंसारी ने हसन को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. हमले में हसन गंभीर रूप से घायल हो गया.

मारपीट में गंभीर रूप से घायल हसन को तत्काल भाभा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.पुलिस के अनुसार, मारपीट की घटना 14 मई की रात करीब 11:50 बजे हुई. वहीं डॉक्टरों ने 15 मई की रात करीब 1:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया.

फिलहाल माहिम पुलिस पूरे घटनाक्रम की तहकीकात कर रही है और आरोपी के अपराध के पीछे की वजह जानने में जुटी है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की तलाश में अलग अलग टीमें गठित की गई हैं, जिसमें से एक टीम CCTV फुटेज की जांच कर रही है तो दूसरी टीम टेक्निकल एनालिसिस कर रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि हम ह्यूमन इंटेलिजेंस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं और आरोपी की तलाश कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here