मुमताज ने अपनी लव लाइफ को लेकर बात की. मुमताज ने बताया कि उनका शम्मी कपूर संग अफेयर था. वो शम्मी कपूर को पसंद करती थीं.दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में रही हैं. मुमताज एक्टर शम्मी कपूर के प्यार में थीं. शम्मी कपूर मुमताज से 16 साल बड़े थे. हालांकि, मुमताज को प्यार में उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता है. कुछ दिनों पहले दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने शम्मी कपूर संग अफेयर को लेकर बात की.

विक्की ललवानी संग बातचीत में मुमताज ने कहा, ‘उम्र का प्यार से कोई लेना-देना नहीं था. हम दोनों एक-दूसरे से अट्रैक्टेड थे. शम्मी कपूर हैंडसम शख्स थे. मैं उन्हें पसंद करती थी. इसमें छुपाने वाली क्या बात है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. हमारे बीच 16-17 साल का गैप था, मैं इसकी परवाह नहीं करती हूं. मैं उनसे शादी करना चाहती थी लेकिन नहीं हुआ. जिससे शम्मी ने शादी की वो बहुत अच्छी थीं. पापाजी (राज कपूर) उस वक्त बहुत स्ट्रिक्ट थे. ये नियम था कि कपूर खानदान की बहू वो काम नहीं करेगी.’
आगे मुमताज ने कहा, ‘इसकी वजह से मैंने मेरा नाम जोकर खो दी थी. राज जी ने कहा कि जो रोल मैं करने वाली थी उसमें छोटे कपड़े पहनने थे. राज कपूर ने कहा कि अगर तुम्हारी शादी मेरे परिवार में हुई तो क्या होगा. मैं तुम्हे ये रोल नहीं दे सकता हूं. तो मैंने कहा कि आप शम्मी जी से पूछ लीजिए हमारी शादी नहीं हो रही है. हमारा ब्रेकअप हो गया है. लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं अगर हो गया तो…कोई नहीं मेरी किस्मत में नहीं था. तो फिल्म नहीं मिली. मेरी किस्मत में नहीं था कि मैं राज जी के साथ काम करूं.’


