NATIONAL : बोकारो में 85 साल के बुजुर्ग की हत्या का खुलासा, मकान मालिक ने महिला को मछली देने के बहाने बुलाया था

0
113

बोकारो में 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला किरायेदार रूणा देवी ने मछली देने के बहाने उन्हें बुलाकर लोढ़ा से वार कर हत्या कर दी. आरोपी किराया नहीं चुका पा रही थी और मकान मालिक द्वारा शारीरिक व मानसिक दबाव बनाए जाने का आरोप लगा रही है. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

बोकारो स्टील सिटी थाना क्षेत्र में 85 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या के मामले का खुलासा हो गया है. 11 मई को को-ऑपरेटिव सोसाइटी स्थित प्लॉट नंबर 192ए में रहने वाले कलिका राय की हत्या उनकी ही महिला किरायेदार रूणा देवी ने की थी.

पुलिस को शव अर्धनग्न अवस्था में बिस्तर पर मिला था और चेहरा कुचला हुआ था. कलिका राय के बेटे विनय कुमार सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.बोकारो एसपी मनोज स्वर्गीयारी के निर्देश पर सिटी डीएसपी आलोक रंजन की अगुवाई में एक विशेष जांच टीम बनाई गई. फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वॉड और तकनीकी साक्ष्यों की मदद से जांच हुई. संदेह के आधार पर महिला किरायेदार को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली.

उसने बताया कि वह महीनों से किराया नहीं दे पा रही थी और कलिका राय उस पर दबाव बना रहे थे. 10 मई को कलिका राय ने मछली देने के बहाने बुलाया और कथित अश्लील हरकत की. गुस्से में आकर उसने रसोई से लोढ़ा उठाकर सिर पर वार कर दिया.वारदात के बाद उसने ताला लगाकर चाभी बाउंड्री के बाहर फेंक दी. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लोढ़ा, खून से सनी नाईटी, चाभी और एक मोबाइल बरामद किया है. महिला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here