NATIONAL : महिला के आगे मुस्कान की क्रूरता फीकी, आशिक से शादी के लिए मां ने सारी हदें की पार, ममता का घोंट दिया गला

0
95

हैदराबाद: मेरठ हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दिया है. मुस्कान रस्तोगी नाम की लड़की ने अपने प्रेमी से शादी के लिए पति की हत्या कर, नीले ड्रम में सीमेंट से चुनवा दिया. प्रेमी से शादी को लेकर ये नई कहानी नहीं है, मगर इस तरह की क्रूर हत्या ने सबको हिला दिया है. मगर, प्रेमी से शादी के लिए के लिए एक मां ने सारी हदें पार कर दी. वह शादी के लिए इतनी उतावली थी कि अपने ममता का गला घोंट दिया. महिला ने अपने चाल में फंसा दिया था. हालांकि, बच्चों की मौत का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया.

दरअसल, बीते गुरुवार को तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के 30 साल की टीचर रजिता अस्पताल पहुंची. उसका दावा था कि दही चावल खाने के बाद वह और उसके तीन बच्चे बीमार पड़ गए हैं. उसके पति और पड़ोसी भी सदमे में आ गए. शुरू में सब कुछ फूड पॉइजनिंग वाला ही मामला लग रहा था. मगर जल्द ही भयावह रूप ले लिया. तीनों बच्चे पहले मर चुके थे. वह भी परेशान थी. मगर, बच्चों के शव के पोस्टमॉर्टम होते ही मौत पर रहस्य गहराने लगा.

दरअसल, रजिता ने अपने प्रेमी सोरू शिव कुमार के साथ शादी के लिए यह चाल चली थी. पुलिस ने बताया कि रजिता शिव से शादी के लिए अंधी हो गई थी, उसने एक-एक करके अपने बच्चों को मार डाला. फिर अपने अपराध को छिपाने के लिए खुद और तीनों बच्चों के फूड प्वॉजनिंग का नाटक किया. डीएसपी परितोष पंकज ने बुधवार को इस बात का खुलासा किया. रजिता 50 साल के अपने पति से खुश नहीं थी. वह उसकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी का प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी. 2013 में दोनों की शादी हुई. रजिता से उसके साथ उसके तीन बच्चे थे.

स्कूल रीयूनियन पर दोनों की मुलाकात हुई. रजिता उसके प्रेम पागल हो गई थी. 30 साल के शिवा को देखते ही उसने दोस्ती कर ली, फिर ये दोस्ती प्यार में बदला, दोनों अक्सर मिलने लगे, शारीरिक संबंध भी बने. लेकिन कुछ समय गुजरने के बाद रजिता ने शादी का प्रस्ताव रखा. प्राइवेट फर्म में काम करना शिवा कहा कि वह शादी तभी करेगा जब उसके पास पति और बच्चे नहीं होंगे.

उसे 27 मार्च को अपने बच्चों की हत्या का मौका मिला. तीनों को उसकी मां ने परलोक भेज दिया. दरअसल, उसका पति रात के करीब 10 काम पर निकला, तो उसने तुरंत शिवा को बुला लिया. एसपी ने बताया कि एक-एक करके उन्होंने तीनों बच्चों को मार डाला. सबसे पहले, उसने साई कृष्णा के नाक और मुंह पर तौलिया कसकर बांधा, जब तक कि उसकी सांस बंद नहीं हो गई. इसके बाद, उसने मधु प्रिया को भी ठीक ऐसे ही मारा. सबसे छोटा बच्चा गौतम भी उसी उसी क्रूर तरीके का शिकार हुआ.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here