UP : मालिक के सामने ट्रक ड्राइवर ने खुद को मारे 30 चांटे

0
68

मुजफ्फरनगर में एक ट्रक मालिक की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में ट्रक ड्राइवर से जबरन 30 बार खुद को थप्पड़ मरवाए गए और एक थप्पड़ मालिक के बाउंसर से भी पड़वाया गया. पुलिस जांच में जुटी है. ट्रक यूनियन और शहीद भगत सिंह सेना ने लीगल कार्रवाई की बात कही है.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक ट्रक मालिक द्वारा ट्रक ड्राइवर से जबरन खुद को थप्पड़ मरवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ट्रक मालिक विशु तायल ने ड्राइवर मनोज यादव से न सिर्फ खुद को 30 बार थप्पड़ मरवाए बल्कि एक थप्पड़ अपने बाउंसर से भी मरवाया.

पीड़ित ड्राइवर मनोज यादव कानपुर देहात का रहने वाला है और मुजफ्फरनगर में विशु तायल के ट्रक पर काम करता था. मनोज का आरोप है कि जब उसने नंबर दो का माल लोड करने से इनकार किया और घर जाने की बात कही, तो विशु तायल ने उसे मेरठ-शामली रोड पर एक ऑफिस में बुलाया. वहां सीसीटीवी कैमरा बंद कराकर उससे जबरदस्ती थप्पड़ मरवाए.

इस घटना पर ट्रक यूनियन ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत के जींद जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि वह जल्द ही पीड़ित के साथ मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे और कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं शहीद भगत सिंह सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो थाने का घेराव किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here