NATIONAL : ‘मेरी तबीयत ठीक नहीं है, वरना मैं..’, पीएम मोदी के पंजाब दौरे पर सीएम भगवंत मान ने दिया ये संदेश

0
841

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे. सीएम भगवंत मान ने अस्पताल से संदेश देते हुए किसानों के लिए बड़े राहत पैकेज की मांग की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 सितंबर) पंजाब में बाढ़ से तबाह इलाकों का दौरा करेंगे. यह इस बार आई बाढ़ के बाद पीएम का पहला पंजाब दौरा है. वहीं, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पीएम के दौरे से पहले सोशल मीडिया के जरिए अहम संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि उनकी तबीयत ठीक होती तो वे खुद पीएम नरेंद्र मोदी को प्रभावित इलाकों का जायजा कराते. वहीं सीएम ने पीएम मोदी से किसानों के लिए बड़े राहत पैकेज की मांग भी की है.

सीएम भगवंत मान ने लिखा कि वे प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं, लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते खुद उनके साथ नहीं जा पा रहे. उन्होंने उम्मीद जताई कि मोदी सरकार इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पंजाब और किसानों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज का ऐलान करेगी. सीएम मान ने स्पष्ट किया कि किसानों के नुकसान की भरपाई केंद्र स्तर पर आवश्यक है ताकि बाढ़ प्रभावित इलाकों को जल्दी पुनर्जीवित किया जा सके.

8 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में किसानों को 20,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा देने की घोषणा की गई है. बैठक में सीएम मान अस्पताल से ही वर्चुअल रूप से जुड़े. आम आदमी पार्टी की तरफ से शेयर की गई तस्वीरों में सीएम को ड्रिप लगे हुए भी देखा गया. सरकार ने निर्णय लिया कि किसानों को बाढ़ में आई रेत बेचने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए “जिसदा खेत, उसकी रेत” योजना को मंजूरी भी दी गई.

पंजाब के किसान अब केंद्र सरकार की राहत पर निगाहें टिकाए हुए हैं. राज्य सरकार ने अपनी ओर से मुआवजा और योजनाओं का ऐलान कर दिया है, लेकिन बाढ़ से व्यापक स्तर पर हुई तबाही के लिए बड़े आर्थिक पैकेज की आवश्यकता है. किसानों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान कोई ठोस घोषणा होगी, जिससे न सिर्फ फसलों का नुकसान कवर होगा बल्कि बुनियादी ढांचे की मरम्मत और ग्रामीण जीवन को सामान्य बनाने में भी मदद मिलेगी. पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के बीच राहत पैकेज को लेकर यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here