ENTERTAINMENT : ‘मेरी मां को गंदी गालियां दीं, मुझपर काला जादू हुआ’, अपूर्वा मखीजा ने रो-रोकर सुनाई आपबीती, मांगी माफी

0
77

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद अपूर्वा मखीजा ने अपने यूट्यूब व्लॉग चैनल पर कमबैक किया है. व्लॉग में इंफ्लुएंसर ने समय रैना के शो में शामिल होने से लेकर विवाद में फंसने तक की दास्तान सुनाई है. अपूर्वा व्लॉग में रो-रोकर माफी मांगती भी दिखाई दी हैं.

अपूर्वा ने समय रैना से मिलने को लेकर कहा- ‘एक इवेंट में थी और मैं वहां समय रैना से मिली. लेटेंट शो मुझे और मेरे दोस्त को पसंद था. मुझे समय से दोस्ती करनी थी. समय से मिले और मैं सरप्राइज थी कि वो मुझे जानता है. उसने पूछा ओ लेटेंट करेगी. मेरा सपना था लेटेंट पर जाने का.’

‘कंट्रोवर्सी की वजह से मैं फैमिली से बहुत क्लोज हो गई’
अपूर्वा मखीजा ने आगे बताया कि विवाद में फंसने के बाद ने पुलिस स्टेशन गई थीं. जहां से निकलने के बाद उनका घर पहुंचना तक मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा- ‘मुझे गाड़ी में नहीं बैठने दे रहे थे. पैपराजी मुझे धक्के मार रहे थे. पुलिस से निकलने वाली वीडियो वायरल हो गई. मेरे खानदान के दूर-दूर को लोग डैड को फोन कर रहे थे. मेरे डैड ने मुझे मैसेज किया- चाहें कुछ भी हो जाए, मैं तेरे साथ हूं. चाहे पूरी दुनिया तेरे खिलाफ जाए लेकिन हम तेरे साथ हैं. मुझे बहुत बुरा लगा. मेरे डैड की सब इज्जत करते हैं. मुझे लगा कि मैंने उन्हें निराश किया. उन्हें लोगों ने बहुत उल्टा सीधा बोला है. आई लव यू पापा. इस कंट्रोवर्सी की वजह से मैं अपनी फैमिली से बहुत क्लोज हो गई.’

ट्रोल्स के चलते बीमार हुईं मां
अपूर्वा ने आगे बताया कि लोगों ने उनकी मां की आईडी सर्च कर ली और उन्हें खूब गालियां दीं. उन्होंने कहा- ‘उन्हें ये सब आदत नहीं है. उनकी तबीयत तभी से खराब है. मेरे साथ नहीं मेरे पैरेंटस के साथ बुरा हो रहा था. हर दिन जब मैं सो कर उठती थी तो कुछ नया होता था.’

‘मेरे ऊपर काला जादू हुआ’
इंफ्लुएंसर ने आगे बताया- ‘मैं अपने टैरो रीडर के पास गई थी. उन्होंने मुझे बताया कि आपके ऊपर काला जादू हुआ है. मैंने कहा फुल पावर मेरे ऊपर काला जादू हुआ है. क्योंकि ये सब नॉर्मली नहीं हो रहा है और मेरी टैरो रीडर मुझे एक्सप्लेन करती है कि ये कौन इंसान है, कैसे दिखता है, क्या करता है और ये सब उस इंसान से मैच कर रहा था जो मुझपर काला जादू कर सकता है.’

अपूर्वा ने आगे रो-रोकर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा- ‘मैं वादा करती हूं कि आगे चलकर मैं बेहतर बनूंगी. मुझे बस उम्मीद है कि आप अपने दिल में मुझे माफ करने की हिम्मत जुटा पाएंगे. अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है तो मैं ईमानदारी से माफी चाहता हूं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here