NATIONAL : ‘अमेरिका जाने वाली फ्लाइट्स में बम रखे हैं…’, शमशाबाद एयरपोर्ट को मिली धमकी, अमेरिका से आया ईमेल

0
99

शमशाबाद एयरपोर्ट को न्यूयॉर्क से आए एक ईमेल में अमेरिका जाने वाली उड़ानों में बम लगाने की धमकी दी गई. धमकी देने वाले ने 1 मिलियन डॉलर की मांग भी की. इसके बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई और सभी क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जांच एजेंसियां ईमेल ट्रैक कर रही हैं.

तेलंगाना के शमशाबाद एयरपोर्ट पर एक बार फिर बम धमाके की धमकी से हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट अधिकारियों को एक संदिग्ध ईमेल मिला, जिसमें दावा किया गया कि अमेरिका जाने वाली उड़ानों में बम लगाए गए हैं और उड़ान भरने के 10 मिनट बाद विस्फोट हो जाएगा.

जांच में सामने आया है कि यह ई-मेल अमेरिका के न्यूयॉर्क से जैस्पर पाकार्ट नामक व्यक्ति के आईडी से भेजा गया था. ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी कि यदि एक मिलियन डॉलर की रकम दे दी जाए तो बम विस्फोट नहीं किया जाएगा. धमकी मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं.टर्मिनल, रनवे, बैगेज एरिया और एयरसाइड ज़ोन में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है. सीआईएसएफ, राज्य पुलिस और अन्य सिक्योरिटी यूनिट्स मिलकर किसी भी संभावित खतरे की जांच कर रही हैं.

फिलहाल एयरपोर्ट संचालन जारी है, लेकिन सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. अधिकारी ईमेल की वास्तविकता, IP ट्रैकिंग और भेजने वाले की लोकेशन की तकनीकी जांच कर रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here