NATIONAL : आश्रम में नाबालिग लड़की के साथ लगातार करते रहे दुष्कर्म, बुरे फंसे बाबा और उसके सहयोगी, मचा बवाल

0
1753

ओडिशा पुलिस ने 78 वर्षीय स्वयंभू बाबा अजय सामंतराय और उसके सहयोगी सुकांत बिस्वाल को गिरफ्तार किया है। उन पर एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार का आरोप है। सामंतराय देउलियापटना गांव में भाई-भाई मठ चलाते हैं और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ओडिशा में पुलिस ने शनिवार को एक 78 वर्षीय स्वयंभू बाबा और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पर एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने का आरोप लगा है।

आरोपियों की पहचान अजय सामंतराय और उसके सहयोगी सुकांत बिस्वाल के रूप में हुई है। द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस के हवाले से बताया कि सामंतराय देउलियापटना गांव में भाई-भाई मठ चलाते हैं।बिस्वाल पीड़िता का रिश्तेदार बताया जा रहा है, उसने कथित तौर पर पीड़िता के परिवार को उसकी पढ़ाई और स्वास्थ्य में सुधार के लिए उसे आश्रम भेजने के लिए मनाया था।

आश्रम में बाबा और बिस्वाल दोनों ने नाबालिग लड़के के साथ बार-बार बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने इस वारदात से तंग आकर आखिरकार अपने एक रिश्तेदार को अपनी आपबीती बताई।सामूहिक दुष्कर्म का मामला तब उजागर हुआ, जब पीड़िता के एक रिश्तेदार ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 5 अक्टूबर को लड़की के साथ हुई घिनौनी करतूत का बदला लेने के लिए आश्रम के दो सदस्यों पर गोलियां चला दीं। हमलावर की पहचान सूरज राउत के रूप में हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here