NATIONAL : दुकान से चुराया ₹50000, फिर फ्लाइंग किस देकर बनाया रील

0
656

यूपी में वाराणसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां चोर ने अपने भाई के साथ मिलकर साड़ी की दुकान से 50 हजार रुपये चुराए फिर घटनास्थल पर दुर्घटना दिखाने के लिए आग भी लगा दी. आरोपी ने ऐसा इसलिए किया ताकि चोरी की वारदात का पता ही न चल सके. हालांकि उसने गलती ये कर दी कि चोरी के रुपयों के साथ रील बना दिया.

कभी-कभी ज्यादा होशियारी या स्मार्टनेस भारी पड़ जाती है. ऐसा ही हुआ चोर राधे यादव उसके फुफेरे भाई जितेन्द्र यादव के साथ. वाराणसी के चौक क्षेत्र के ब्रह्मनल इलाके के जिस कुंजगली के पुरुषोत्तम दास अग्रवाल की दुकान पर ये काम करते थे. वहीं मौका पाकर 23 दिसम्बर को 50 हजार चोरी कर लिया और फिर शातिराना अंदाज से किसी को चोरी की घटना का पता ना चले दुकान में आग भी लगा दी. लेकिन एक गलती से चोरी पकड़ा गई.

दरअसल राधे यादव ने चोरी के ₹50000 को स्टाइल में गिनते-गिनते हुए और फ्लाइंग किस करते हुए रील बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिससे पुलिस उसे खोजते हुए उसके चंदौली के मुगलसराय के मकान पर पहुंची और गिरफ्तार कर लिया. जबकि वाराणसी के चोलापुर का रहने वाला उसका फुफेरा भाई जितेंद्र यादव फरार हो चुका था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here