NATIONAL : अग्निवीर का ट्रेनिंग लेकर अपने गांव पहुंच रहे हैं युवाओ का रैली के साथ होगा भव्य स्वागत

0
690

राजनांदगांव तुमड़ीबोड़ अग्नि वीर भारतीय सेना में शामिल होने के लिए ग्राम खैरी के दो युवाओं का चयन हुआ जिसमें त्रिलोचन वर्मा हैदराबाद लिकेस कुमार साहू बेंगलुरु केवल वर्मा मुंदगांव बिहार सौरभ सिंन्हा दिवान झिटीया भोपाल टोमेश भारद्वाज करमतरा बेंगलुरु प्रीतम सोनेसरार ट्रेनिंग लेकर अपने गांव पहुंचेंगे सौरभ सिंन्हा 14 फरवरी को पहुंचेंगे गांव की युवा भारतीय सेवा में शामिल होने पर गांव में खुशी की लहर हैं खैरी के अग्नि वीर त्रिलोचन वर्मा लिकेस कुमार साहू के बताएं अनुसार रविवार को सुबह 10बजे राजनांदगांव से सीधे तुमड़ीबोड़ हाई स्कूल खेल मैदान पहुंचेंगे

गौरतलब है कि इसी खेल मैदान पर युवाओं ने अग्नि वीर की प्रारंभिक ट्रेनिंग ली थी जिसमें उन्हें सफलता हासिल हुई खेल मैदान को नमन करने के बाद सीधे अपने गृह ग्राम खैरी पहुंचेंगे गांव में ग्राम के युवा एवं वरिष्ठ नागरिक डीजे और बैंड बाजा के साथ अग्नि वीरों का रैली निकाल कर स्वागत करेंगे रैली में जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु पवन जैन प्रेमी हेमंत वर्मा प्रदेश अध्यक्ष आईंरा महेंद्र यादव जिला पंचायत सदस्य मदन साहू ताराचंद जैन तारस साहू सरपंच श्रीमती राणु एवं आसपास के ग्रामीण जन भी उपस्थित रहेंगे ग्रामीणों ने इन युवाओं की सफलता पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है

हेमंत वर्मा संवाददाता राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here